सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के सोनखेड़ा में कुएं में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान ये हादसा हुआ है. लेकिन अब मामले में किसी तरह का कोई खुलासा नहीं हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू करके तीनों शवों को बाहर निकाला है.
कुएं में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, परिजन को 4-4 लाख देने का एलान
सीहोर जिले के सोनखेड़ा में कुएं में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू करके तीनों शवों को बाहर निकाला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि बिलकिसगंज थाना क्षेत्र के सोनखेड़ा गांव से पुलिस को सूचना मिली कि कुएं में तीन बच्चियों का शव तैर रहा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों शव को बाहर निकाला, मृतक बच्चियों की पहचान भी हो चुकी है, जिनमें नाम लक्ष्मी (8 साल), राधिका (6 साल), रानिका (7 साल) बताया जा रहा है.
बताया ये भी जा रहा है कि शनिवार शाम से ही बच्ची घर से लापता थी, जिनकी तलाश की जा रही थी, मृतक बच्ची के परिजन को जिला प्रशासन की तरफ से 4-4 लाख की सहायता राशि देने का एलान किया गया है. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा है, फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.