सीहोर।देश भर में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए शहर के ऐतिहासिक श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर को दर्शन के लिए बंद कर दिया गया है. जिस वजह से अब यहां सुबह-शाम होने वाली आरती में श्रद्धालु शामिल नहीं हो पाएंगे.
भगवान और भक्तों के बीच कोरोना बनी दीवार ! श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के पट बंद
सीहोर में ऐतिहासिक श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आगामी आदेश तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है.
कोरोना के कारण श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर बंद
प्रशासन ने पहले ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी स्कूल की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इसके अलावा छात्रावास से बच्चों को घर भेज दिया गया है. साथ ही हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है, फिर चाहे वो अस्पताल हो या सरकारी ऑफिस.
मंदिर के प्रबंधक डॉक्टर चारू चंद्र व्यास ने बताया कि महामारी कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए भक्तों की सेहत के हित में, मानवता के हित में, आगामी सूचना तक मंदिर बंद रहेगा.
Last Updated : Mar 21, 2020, 2:05 PM IST