सीहोर। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश सरकार पर हमला बोला है. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस बड़ा शोर मचा रही थी कि बेंगलुरु में कांग्रेसी विधायक बंधक बनाए गए हैं. जबकि उन विधायकों ने यह स्पष्ट कर दिया है वह अपनी मर्जी से इस सरकार के खिलाफ वहां है.
शिवराज ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- अल्पमत में है सरकार इसलिए नहीं करा रही फ्लोर टेस्ट
शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह अल्पमत की सरकार है.अगर सरकार के पास बहुमत है तो वे फ्लोर टेस्ट कराएं.
शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार इधर-उधर की बातें ना करें, बल्कि सीधे फ्लोर टेस्ट करा लें. उन्होंने कहा कि वे अगर बहुमत में हैं, तो डर क्यों रहे हैं, सीधे फ्लोर टेस्ट करा लें. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. शिवराज सिंह ने कहा कि आंकड़े का गणित साफ है, सरकार बहुमत में नहीं है.
पूर्व सीएम ने कहा कि यह जानते हुए कि यह सरकार अल्पमत में है,उसके बाद भी रोज नए फैसले कर रही है. शोभा ओझा को महिला आयोग का अध्यक्ष बना दिया गया. वहीं उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. 'सत्यमेव जयते' सत्य की विजय होगी.