सीहोर।सीहोर जिले के जनसंपर्क कार्यालय में सहायक संचालक जनसंपर्क अधिकारी अनुभा सिंह ने अपने पति जो कि इस वक्त मंडला जिले में सहायक संचालक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदस्थ है. उन पर और उनकी बहन पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. अनुभा सिंह पर पति द्वारा 2 लाख रुपए के लिए दबाव बनाया जा रहा है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
सीहोरः जनसंपर्क अधिकारी ने पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप - Dowry harassment
सीहोर में जनसंपर्क कार्यालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ अधिकारी अनुभा सिंह ने अपने पति और उनकी बहन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जनसंपर्क अधिकारी ने अपने पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
कोतवाली थाना पुलिस ने 15 सितंबर को सहायक संचालक जनसंपर्क अधिकारी अनुभा सिंह ने अपने पति आशीष कोटांगले पिता रमेश कोटांगले निवासी तहसील खैरलांजी जिला बालाघाट और उनकी बड़ी बहन सुषमा चौहान के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायती लिखित पत्र प्रस्तुत करने पर पुलिस ने अवलोकन किया, जिसके आधार पर दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.