मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने पुलिस के ही खिलाफ लगाए नारे, SP ने चलाई गोली, कलेक्टर फेंका गोला ! - सीहोर न्यूज

सीहोर जिला पुलिस ने मॉक ड्रिल में पुलिसकर्मियों ने बलवाइयों ओर दंगाइयों से निपटने का अभ्यास किया. मॉकड्रिल के दौरान दंगे जैसे हालातों को बनाया गया और पुलिसकर्मियों ने इन हालातों से निपटने का अभ्यास किया. इस दौरान एसपी, कलेक्टर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

Sehore District Police drilled mock for practice
दंगे से निपटने की तैयारी में पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

By

Published : Dec 26, 2019, 11:49 PM IST

सीहोर। जिले की पुलिस ने गुरुवार को देश के हालातों के मद्देनजर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस मॉक ड्रिल में पुलिसकर्मियों ने बलवाइयों ओर दंगाइयों से निपटने का अभ्यास किया. मॉक ड्रिल में एक तरफ दंगाई बने पुलिसकर्मी पूरे जोश के साथ नारेबाजी कर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहे थे तो दूसरी ओर पुलिस के जवान भी पूरी तैयारी के साथ दंगाइयों से निपटने के लिए तैयार खड़े थे.

दंगे से निपटने की तैयारी में पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

पुलिस के बार-बार समझाने के बाद भी दंगाइयों की भीड़ मनाने को तैयार नहीं थी. अंतिम चेतावनी के बाद पुलिस पार्टी दंगाइयों को भगाने के लिए आगे बढ़ती है और दंगाइयों की तरफ से जोरदार पथराव के चलते पुलिस पार्टी को वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ता है. मॉकड्रिल के दौरान दंगे जैसे हालातों को तैयार किया गया और पुलिसकर्मियों ने इन हालातों से निपटने का अभ्यास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details