सीहोर। सर्वसुविधा युक्त काशी महाकाल एक्सप्रेस का स्टॉपेज सीहोर में किए जाने की मांग को लेकर 2 दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था, अब सीहोर से बीजेपी विधायक सुदेश राय ने भी काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को सिद्धपुर सीहोर रेलवे स्टेशन पर रुकवाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बाद बीजेपी विधायक ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, ये है वजह - सीहोर न्यूज
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बाद सीहोर से बीजेपी विधायक सुदेश राय ने भी रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. विधायक ने काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को सिद्धपुर सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग की है.
विधायक ने रेल मंत्री को पत्र में लिखा कि आष्टा और इच्छावर विधानसभा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन नहीं हैं, सीहोर विधानसभा क्षेत्र में भी प्रमुख रेलवे स्टेशन केवल सीहोर जिला मुख्यालय पर ही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला भी सीहोर है. तीनों विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोग धार्मिक यात्राएं करते हैं. अगर सीहोर रेलवे स्टेशन पर काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज होता है तो वाराणसी जाने के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा लाखों जनों को उपलब्ध होगी. जिससे रेलवे को भी राजस्व मिलेगा और निजी ट्रेन ऑपरेटर सहित आम जनता को भी भरपूर लाभ मिलेगा.
विधायक ने कहा कि धार्मिक यात्रा के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों के हजारों यात्रियों को भोपाल रेलवे स्टेशन जाना होता है. जिसमें हजारों रुपए और समय बर्बाद होता है. जनहित में काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन का सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से सीहोर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की जाती रही है. जिसमें से कुछ ट्रेनों का स्टापेज सीहोर स्टेशन पर किया भी जा चुका है.