सीहोर।जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, एक टीआई ने महिला नायब तहसीलदार पर वशीकरण के लिए टोटके का सहारा लिया. उसने बाकायदा 3 लोग हायर किया और उन्हें इस काम पर लगा दिया, महिला अधिकारी की शिकायत के बाद तीनों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
- महिला अधिकारी के घर के सामने तांत्रिक क्रियाएं !
जानकारी के मुताबिक महिला नायब तहसीलदार के घर के बाहर एक कार चक्कर लगा रही थी, उस वाहन में तीन लोग सवार थे, और महिला अधिकारी के घर नींबू मिर्ची और टोटके का सामान फेंक रहे थे, ये सब देखकर महिला नायब तहसीलदार ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को हिरासत में ले लिया है.
- आरोपियों से पूछताछ जारी