मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीहोर में 10 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 288

By

Published : Oct 7, 2020, 7:07 AM IST

सीहोर जिले में 10 नए कोरोना मरीज मिले है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1622 गई है. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 288 हो गई है.

sehore
सीहोर

सीहोर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सीहोर जिला में मंगलवार देर रात तक 10 और कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 288 हो गई है.

जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 1622 है. जिनमें 1300 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि 34 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले से अब तक कुल 25,357 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 22,575 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है. वहीं मंगलवार को 218 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 138668 हो गई है. मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2488 हो गया है. अब तक प्रदेश में 118239 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 18141 मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details