सीहोर।खबर मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर से हैं. जहां बीजेपी को वोट देने के मामले में मुस्लिम महिला से मारपीट की गई. घटना को अंजाम महिला के ही परिवार के सदस्य ने दिया. पूरे मामले में महिला ने अपने देवर के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है. इधर पुलिस ने पूरा मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल किसी भी तरह की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
क्या है पुरा मामला:दरअसल, पीड़ित महिला की शिकायत पर अहमदपुर थाना पुलिस ने देवर के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इधर, कलेक्ट्रेट पहुंचे पीड़ित महिला के पिता के साथ कलेक्टर प्रवीण सिंह के समक्ष शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
पीड़िता महिला ने बताया,कि 4 दिसंबर सोमवार को करीबन शाम 05 बजे मैं और मेरे बच्चे कमल के फूल के जीतने की खुशियां मना रहे थे. इसी दौरान मेरा देवर जावेद खां पिता बहीद खां मुझसे बोला कि वोट तूने बीजेपी को क्यों दिया? मैंने बोला कि मेरी मर्जी में जहां वोट दूंगी. इसी बात पर अपशब्द देने लगा. मैंने गाली देने से मना किया, तो मेरे साथ हाथ थप्पड़, मुक्कों से मारपीट करने लगा. उनकी बीबी ने जावेद को बांस की डंडा पकड़ा दिया.