सीहोर।जिले के नसरुल्लागंज तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गईं. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर घायल महिला को सिविल अस्पताल नसरुल्लागंज ले जाया गया.
MP Sehore Road Accident : दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल - दो लोगों की मौत
सीहोर जिले में फिर एक हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. इसके अलावा एक महिला गंभीर रूप से घायल है. महिला को भोपाल रेफर किया गया है. (Accident of two bikes) (Two people killed accident) (Woman seriously injured)
दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत
गांव सिराली के पास हुआ हादसा :पुलिस के अनुसार दिनेश बारेला पिता सुंदरलाल बारेला उम्र 20 वर्ष निवासी आमाझिरी और सीताराम बारेला पिता रतन सिंह बारेला उम्र 35 वर्ष निवासी लवापानी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं महिला द्वारकी बाई पति सीताराम बारेला उम्र 28 वर्ष निवासी लवापानी है. महिला गंभीर रूप से घायल है. महिला की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया है, घटनास्थल नसरुल्लागंज के लाड़कुई चौकी अंतर्गत ग्राम सिराली के पास की है.