सीहोर। प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव का जिले की आष्टा तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मंत्री सचिन यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.
किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें शिवराज- मंत्री सचिन यादव - आष्टा तहसील
प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव सीहोर जिले की आष्टा तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.
कृषि मंत्री ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना
साध्वी प्राची को दिया जवाब
साध्वी प्राची ने जवाहर लाल नेहरु पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नेहरु को रेपिस्ट कहा था. इस पर मंत्री सचिन यादव ने कहा कि ऐसे नेताओं का कद नहीं है कि वे देश के महान नेता पर इस तरह के आरोप लगा सकें. साध्वी प्राची खुद शंकाओं के घेरे में हैं.