सीहोर। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार से 24 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 2.5 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
सीहोर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2.5 लाख का गांजा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार - marijuana
श्यामपुर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान संदिग्ध कार से 24 किलो गांजा जब्त किया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बताया जा रहा है कि आचार संहिता के चलते श्यामपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार को घेराबंदी कर पकड़ा, तलाशी के दौरान मौके से 2.5 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया है.
पुलिस ने ड्राइवर देवकरण और हरीश राठौर को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्करी का मुख्य आरोपी हत्या के आरोप में 14 साल की सजा काट चुका है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.