सीहोर:प्रदेश में शराब बंदी के चलते कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सीहोर एसएस चौहान के निर्देशन में SDOP अजय सेंगर के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई. जिसमें थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने अपने स्टाफ के साथ अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब की भट्टी और लहान को नष्ट किया.
कच्ची शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भट्ठी सहित सामग्री किया नष्ट
बुधनी पुलिस ने की कार्रवाई करते हुए 4 गांव में कच्ची शराब बनाने के लहान और भट्ठी को किया नष्ट.
कच्ची शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब सहित भट्टी की नष्ट
जानकारी के मुताबिक ग्राम तालपुरा, ग्राम खांडावड, ग्राम जोशीपुर, ग्राम होलीपुरा में प्रसाशन ने कार्रवाई करते हुए महुआ की शराब एवं लहन व भट्टियों को नष्ट किया है जिसमें करीबन सैकड़ों किलो महुआ और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए.