मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान, बोले- राजनीति का हो रहा हिंदूकरण - mp politics news

सीहोर में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजनीति का हिन्दुकरण हो रहा है, इसलिए हमें हिंदुओं को सुरक्षित करना है.

praveen togadia big statement
प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान

By

Published : May 14, 2023, 7:49 PM IST

प्रवीण तोगड़िया बोले राजनीति का हो रहा हिन्दुकरण

सीहोर।अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने राजनीति को लेकर कई सारे बड़े बयान दिए हैं. उन्होंने मंच से भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मणिपुर अग्नि कांड पर भी बयान दिया है. बता दें कि शनिवार को कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर तोगड़िया ने कहा था कि "भाजपा को कर्नाटक में बजरंग बली भी नहीं बचा पाए." उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों को बीजेपी के लिए वेकअप कॉल भी बताया है.

राजनीति का हिन्दुकरण: अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने सीहोर के टाउन हॉल पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि "देश में 1 लाख हनुमान चालीसा पाठ के केन्द्र शरू करने की योजना पर काम किया जा रहा है. इस 1 लाख हनुमान चालीसा पाठ केंद्र के माध्यम से हम 2 करोड़ हिन्दू परिवारों को आपस में जोड़ना चाहते हैं." कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि "अब देश की राजनीति का हिन्दुकरण हो गया है. ममता बनर्जी चंडी पाठ, अखिलेश यादव हनुमान चालीसा, केजरीवाल नोटों पर गणेश और लक्ष्मी जी, भूपेश बघेल और शिवराज सिंह राम वन पथ के विकास को लेकर काम कर रहे हैं. ऐसे में सभी दल हिन्दुओं की जब बात करें तो फिर वही जीतेगा जो हिन्दुओं को रोजगार, शिक्षा, सुरक्षा की बात करेगा."

प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान
  1. MP: जिस मोहम्म्द सलीम को ATS ने हैदराबाद से पकड़ा, वह ओवैसी के डेक्कन मेडिकल कॉलेज में था प्रोफेसर
  2. MP में पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर के 16 सदस्यों में 5 की पत्नी हिंदू, 2 कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने
  3. हिज्ब-उत-तहरीर के सभी आतंकी रिमांड पर, भोपाल के साथ रायसेन, विदिशा और राजगढ़ से भी जुड़ा नेटवर्क

हिंदू को सुरक्षित करना हमारा संकल्प:प्रवीण तोगड़िया ने आगे कहा कि "देश हिंदूओं का है लेकिन फिर भी रामनवमी पर ही क्यों हमला होता है. मोहर्रम पर कोई क्यों नहीं हमला करता. कश्मीर में हिंदू पंडित को मौत के घाट उतारा गया और अब मणिपुर में हजारों हिंदूओं को मारकर भगाकर शरणार्थी शिविर में रहने को मजबूर किया गया. कल कश्मीर था आज मणिपुर है, कल भोपाल और परसों इंदौर होगा. कोई हिंदू की बेटी नुपुर शर्मा घर से बाहर नहीं निकल पा रही है आखिर किसके डर से, श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाला हैवान कौन था, कन्हैया का सर जुदा करने वाला कौन था. कश्मीर में दिनदहाड़े हिंदूओं का हत्या करने वाला कौन है." उन्होंने आगे कहा कि "हमारा संकल्प है कि हिन्दुओं को उनके देश में सुरक्षित वातावरण उप्लब्ध हो और देश के हिन्दुओं को सस्ती शिक्षा और रोजगार के साथ किसानों को फसल का उचित मूल्य मिले."

ABOUT THE AUTHOR

...view details