सीहोर। शहर, नगर, गांव, कस्बा, मोहल्ले को गंदगी मुक्त रखने के लिए शासन ने गंदगी भारत छोड़ो अभियान कि शुरुआत पूरे देश में कि गई है. इसी कड़ी में रेहटी में इसके पहले चरण की शुरुआत की गई जहां आमजनों को शपथ दिलाई गई की सार्वजनिक स्थान जैसे सड़कों पर गंदगी नहीं की जाएगी.
गंदगी भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत, गंदगी मुक्त भारत के लिए ली गई शपथ - Pledge taken for a dirt free India
देशभर में गंदगी भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत की गई है, वहीं रेहटी में नायब तहसीलदार के निर्देश पर परिषद कार्यालय मे निकाय कर्मचारियों ने 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान के तहत शपथ ली.
इस अभियान के तहत 16 अगस्त से 30 अगस्त 2020 तक मनाया जाएगा, वहीं नगर परिषद रेहटी प्रभारी सीएमओ नायब तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर के निर्देश पर परिषद कार्यालय में निकाय कर्मचारी ने 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान अंतर्गत सभी कर्मचारीगण एवं जनता के बीच स्वच्छता शपथ दिलाई गई.
इस मौके पर पालिका अधिकारी ने नागरिकों को सड़कों, गलियों और नालियों में कचरा न डालने और शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाने एवं अपने घरों के शौचालय साफ स्वच्छ रखने व खाली प्लाटों, सड़कों पर कचरा न डालें एवं नगर को गंदगी मुक्त करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही सभी सफाई दरोगा एवं सफाईकर्मियों को भी शहर को सुंदर बनाने एवं शहर को सुंदर रखने के निर्देश दिए गए. शपथ अभियान कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मचारी तथा सभी कर्मचारी उपस्थित रहे तथा नगर में जन जागरूकता के लिए, गली मोहल्लों में भी शपथ का आयोजन किया जा रहा है.