सीहोर। पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराज का मंत्रीमंडल आभामंडल होता दिख रहा है. जिस तरह से बीजेपी ने चाल चरित्र की बात करके अनुभवी और 25-30 साल से काम कर रहे लोगों दरकिनार करके शिवराज मंत्रिमंडल में महाराज मंत्रिमंडल का गठन हुआ है, यह निश्चित रूप से आने वाले समय में मध्यप्रदेश के लिए शुभ संकेत नहीं है.
शिवराज मंत्रिमंडल में महाराज मंत्रिमंडल का हुआ गठन: पूर्व मंत्री हर्ष यादव
पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ जनता सड़कों पर उतर आई है. तो वहीं मंत्री ने सिंधिया पर भी जमकर हमला बोला.
पूर्व मंत्री हर्ष यादव का बयान
पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि देश में पहली बार किसान जागृत हुआ है. कोरोना वायरस और सर्दी में भी किसानों ने संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया है, यह संकेत है कि पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ देशभर में जनमत तैयार हो चुका है. किसानों के रूप के कृषि बिल काला कानून वापस होना चाहिए यह आम आदमी और किसान की आवाज है.