सीहोर। कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन है. लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वो घर से ना निकलें, लेकिन बार- बार समझाने के बाद भी लोग बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान लॉकडाउन और कर्फ्यू को तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घर से बाहर बेवजह निकलने वालों से उठक-बैठक लगवाई है.
लॉकडाउन के बावजूद सीहोर में नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने दिखाई सख्ती
सीहोर में पुलिस ने लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को कान पकड़वाए और चौराहे पर उठक-बैठक लगवाई.
लॉक डाउन का पांचवा दिन आज
सीएम शिवराज के गृह जिले में अब पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. यहां लॉकडाउन के नियमों का पालन नही करने वाले सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. यहां शहर कोतवाली चौराहा पर बाइकों से घूमने वाले युवकों से उठक बैठक लगवाई गई. कान पकड़वाए गए, वही बुधनी के शाहगंज की दुर्गा कॉलोनी में क्रिकेट खेल रहे एक दर्जन युवकों से भी कान पकड़ाकर उठक-बैठक लगवाई गई.
Last Updated : Mar 29, 2020, 11:48 PM IST