सीहोर। मध्यप्रदेश में वनकर्मी वन विभाग की जमीन को ही नहीं बचा पा रहे हैं. आलम ये है कि सीहोर के लाड़कुई वन परिक्षेत्र में रातों रात वन माफिया वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर ट्रैक्टर से जमीन की जुताई कर रहे हैं. ग्रामीणों का मानना है कि वन विभाग की लापरवाही से ही वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती की जा रही है. वहीं अधिकारी रटा रटाया हुआ जबाव देकर कार्रवाई की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं.
एक ग्रामीण युवक ने बताया कि कुछ लोग वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. युवक ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए वन विभाग से कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक किसी भी शिकायत पर किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया. लोग हर दिन वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.