सीहोर। बुधनी के नसरुल्लागंज में चोरसाखेड़ी गांव में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मनीष सारस्वत, एसडीएम दिनेश सिंह तोमर सहित मेडिकल टीम ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया.
जिला चिकित्सा अधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण
नसरुल्लागंज के ग्राम चोरसाखेड़ी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर डहरिया ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को मास्क पहनने और घर से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी. साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय बताए. कुछ दिन पहले ही हरदा से डिलीवरी कराकर आई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद महिला के पति सहित अन्य 4 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
डॉ. डेहरिया ने बताया कि महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेडिकल टीम ने कई लोगों के सैंपल लिए थे, जिसमें से कुछ की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. सीएचएमो ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा की और मास्क लगाने की समझाइश दी.