सीहोर। जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील अहमदपुर क्षेत्र में एक निर्माण कार्य का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इसी दौरान 25 साल के संदीप गौर, जो चल फिर नहीं सकते, कुछ लोग उन्हें चारपाई पर लेकर पहुंचे. आरिफ अकील को जैसे ही ये बात पता चली, तो उन्होंने खुद चलकर युवक से मुलाकात की.
मरीज को चारपाई पर लेकर परिजन पहुंचे मंत्री के पास, आरिफ अकील ने तुरंत की मदद
मंत्री आरिफ अकील सिहोर जिले में एक निर्माण कार्य का लोकार्पण करने पहुंचे थे, जहां कुछ लोगों ने एक युवक को चारपाई पर मंत्री के पास लाकर उसकी मजबूरी बताई. उन्होंने तुरंत उस शख्स की मदद की.
मंत्री के पास दिव्यांग मरीज चारपाई पर पंहुचा
बता दे कि संदीप के दोनों पैर खराब हैं और वो चल नहीं सकता. उसने मंत्री जी को बताया कि, मकान की दीवार गिरने से उसके साथ ये घटना घटी है, और उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. युवक की बात सुनने के बाद आरिफ अकील ने मौके पर मौजूद कलेक्टर अजय गुप्ता को तुरंत 50 हजार रुपए की राहत राशि देने और इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
Last Updated : Feb 25, 2020, 11:53 PM IST