मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा की वोटिंग से पहले गणेश मंदिर पहुंचे दिग्विजय सिंह, कहा- यह मेरी आस्था का विषय

कांग्रेस से राज्यसभा उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह वोटिंग से पहले सीहोर के गणेश मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां पूजा पाठ किया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह मंदिर में केवल दर्शन करने पहुंचे थे क्योंकि यह आस्था का विषय होता है.

digvijay singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Jun 19, 2020, 7:58 AM IST

सीहोर।राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर आस्था का विषय होता है. इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है जिसके लिए आज वोटिंग होनी है.

सीहोर के गणेश मंदिर पहुंचे दिग्विजय सिंह

भारत-चीन विवाद पर दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी विदेश नीति असफल रही है. मोदीजी चार बार मुख्यमंत्री के रूप में और 5 बार प्रधानमंत्री के रूप में चीन गए. लेकिन 55 साल बाद इस तरह की घटना हुई है कि हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए. इस बात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए हमारी विदेश नीति सही थी या नहीं.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारा पाकिस्तान और अफगानिस्तान से विवाद है यहां तक कि नेपाल ने कानून पास कर दिया. भारत की जमीन को नक्शे में शामिल कर लिया और कानून बना दिया. बावजूद इसके प्रधानमंत्री चुप रहे, बांग्लादेश के साथ भी हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं, मालदीप, श्रीलंका से भी हमारे संबंध अच्छे नहीं है और अब चीन से भी बिगड़ गए. जब हमारे पड़ोसियों से आज हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं जबकि अटल जी कहते थे हमें पड़ोसियों से संबंध अच्छे रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details