सीहोर। रेहटी तहसील के तीन ग्रामों पान गुराड़िया, मरदानपुर और रतनपुर में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें जिला प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने लोगों की समस्याओं को सुनकर कलेक्टर अजय गुप्ता और एसपी सिसेन्द्र चौहान को सात दिन में निराकरण करने के निर्देश दिए.
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री आरिफ अकील हुए शामिल
सीहोर की तहसील रेहटी के तीन गांवों में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिला प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने लोगों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए.
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. जिसमें अधिकतर बिजली, सड़क और जमीन के आवेदन मिले हैं. कार्यक्रम के बाद ग्राम रतनपुर में जिला प्रभारी मंत्री ने गौशाला का शुभारंभ किया. जहां मंत्री जी ने गाय माता को चारा खिलाया. इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि कमलनाथ सरकार जो कहती है वो करती है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा होने के बावजूद भी यहां समस्याओं का अंबार लगा है. वहीं आज उन्होंने कमलनाथ जी की गौशाला की घोषणा पूरी की है.