सीहोर।इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के लिए होने वाली जेईई की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार देर रात घोषित हुआ. इन परीक्षाओं में देशभर से 24 छात्रों ने 100 अंक हासिल किए. वहीं मध्यप्रदेश में युवाओं ने बाजी मारी है. सीहोर के अक्षय शर्मा ने ऑल इंडिया में 2254 रैंक हासिल की. 99.80 परसेंट के साथ प्रदेश मेरिट में अपनी जगह बनाई है. अक्षय शर्मा ने मैथ्स में 99 मार्क्स हासिल कर अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है.
अक्षय शर्मा ने जेईई मेंस की परीक्षा में ऑल इंडिया में 2254 रैंक हासिल की है. जेईई की परीक्षा बेहद कठिन होती है. जिसके लिए छात्र कक्षा 8वीं 9वीं से ही तैयारियों में जुट जाते हैं. कोरोना संक्रमण के चलते जेईई और नीट की परीक्षाएं देरी से आयोजित की गईं और कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 5 महीने से कोचिंग संस्थान बंद हैं. ऐसे में छात्र ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से ही पढ़ाई कर रहे थे. बावजूद इसके छात्रों ने अच्छे स्कोर के साथ अपने शहर का नाम रोशन किया है.