मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेईई की परीक्षा में सीहोर के अक्षय शर्मा ने मारी बाजी, ऑल इंडिया में हासिल की 2254वीं रैंक - सीहोर न्यूज

सीहोर के अक्षय शर्मा ने जेईई मेंस की परीक्षा में ऑल इंडिया में 2254 रैंक हासिल की हैं. इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता और शिक्षक को दिया है.

Akshay Sharma of Sehore ranks 2254 in JEE All India
सीहोर के अक्षय शर्मा की जेईई ऑल इंडिया में 2254 रेंक

By

Published : Sep 12, 2020, 9:01 PM IST

सीहोर।इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के लिए होने वाली जेईई की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार देर रात घोषित हुआ. इन परीक्षाओं में देशभर से 24 छात्रों ने 100 अंक हासिल किए. वहीं मध्यप्रदेश में युवाओं ने बाजी मारी है. सीहोर के अक्षय शर्मा ने ऑल इंडिया में 2254 रैंक हासिल की. 99.80 परसेंट के साथ प्रदेश मेरिट में अपनी जगह बनाई है. अक्षय शर्मा ने मैथ्स में 99 मार्क्स हासिल कर अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है.

अक्षय शर्मा ने जेईई मेंस की परीक्षा में ऑल इंडिया में 2254 रैंक हासिल की है. जेईई की परीक्षा बेहद कठिन होती है. जिसके लिए छात्र कक्षा 8वीं 9वीं से ही तैयारियों में जुट जाते हैं. कोरोना संक्रमण के चलते जेईई और नीट की परीक्षाएं देरी से आयोजित की गईं और कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 5 महीने से कोचिंग संस्थान बंद हैं. ऐसे में छात्र ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से ही पढ़ाई कर रहे थे. बावजूद इसके छात्रों ने अच्छे स्कोर के साथ अपने शहर का नाम रोशन किया है.

अक्षय शर्मा ने बताया कि वो कोचिंग के लिए सीहोर से भोपाल अप डाउन करते थे. अक्षय बताते हैं कि उनके साथ उनके मम्मी पापा भी कोचिंग के टाइमिंग तक उनके साथ रहते थे और साथ ही उनकी मम्मी उनके लिए नोट्स बनाया करती थीं. जिसकी वजह से उनका टाइम बचता था और यही वजह है कि अक्षय ने जेईई जैसी कठिन परीक्षा में इतना अच्छा स्कोर हासिल किया है. इस परीक्षा में सफलता का श्रेय अक्षय अपने कोचिंग के टीचर सुहाग सर को देते हैं.

अक्षय का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेस में सर ने बहुत मेहनत कराई है. इसी वजह से कोरोना संक्रमण के बीच भी इतना अच्छा स्कोर हासिल कर पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details