सीहोर। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने कई आशियाने उजाड़ दिए हैं. आष्टा में तेज बारिश के चलते मकान का एक हिस्सा धराशायी हो गया. हादसे के वक्त सभी लोग घर में ही थे. मकान का हिस्सा गिरने से चार से पांच लोग घायल हो गए हैं. घटना का पता चलते ही नगरपालिका सीएमओ मौके पर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.
तेज बारिश के चलते गिरा मकान, करीब 5 लोग घायल - नगरपालिका सीएमओ
सीहोर के आष्टा में तेज बारिश के बीच मकान का एक हिस्सा गिर गया. हादसे में घर में मौजूद करीब 5 लोग घायल हो गए.
तेज बारिश के बीच मकान का एक हिस्सा गिरा
आष्टा के किला क्षेत्र में तेज बारिश के बीच मकान का एक हिस्सा गिर गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना के वक्त घर में 2 बच्चे, महिला और पुरुष सहित छह मौजूद थे. सभी घरवालों को मामूली चोटें आई हैं. हादसे के बाद घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मकान गिरने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.