मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार डंपर ने ट्रक को मारी टक्कर, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - सीहोर न्यूज

सीहोर के नसरुल्लागंज में एक तेज रफ्तार डंपर ने ट्रक को टक्कर मार दी. जिसमें चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सीहोर-नसरुल्लागंज मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.

Villagers angry over accident
हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

By

Published : Dec 21, 2019, 6:05 PM IST

सीहोर। जिले के नसरुल्लागंज क्षेत्र के ग्राम नयागांव में एक तेज रफ्तार डंपर ने ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे भोपाल रेफर किया गया है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर चक्काजाम कर दिया.

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम


ग्रामीणों का कहना है कि सीहोर जिले के नर्मदा किनारे अवैध रेत का धड़ल्ले से डंपर से रेत का परिवहन किया जा रहा है. जिसके चलते आए दिन सीहोर नसरुल्लागंज पर सड़क हादसे होते रहते हैं. कई लोगों की सड़क हादसे में मौत भी हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं इन डंपरों पर प्रशासन लगाम कसने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है.


ग्रामीणों का कहना है कि एक महीने पहले ही यहां एक हादसे में छोटी बच्ची की मौत हो गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि या तो इस मार्ग पर रेत से भरे डंपरों के आवागमन पर रोक लगाई जाए या फिर इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details