सतना। जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टेक्टर-ट्राली पलट गई, जिसमें सवार 45 लोग घायल हो गए. वहीं हादसे में एक सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. सभी घायलों को मंझगवां अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सतना में तेज-रफ्तार टेक्टर-ट्राली पलटी, 45 लोग घायल - majhgavan accident news
सतना जिले में टेक्टर-ट्राली पलट से 45 लोग घायल हो गए, जिन्हें मझगवां अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल बच्ची को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के चितहरा मोड पर 40 लोगों से भरी ट्रेक्टर-ट्राली पलट गई. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी गौतम परिवार ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर मैहर बच्चे के मुंडन संस्कार में गए थे. मैहर माता के दर्शन के बाद सभी दर्शनार्थी वापस फतेहपुर जा रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार के चलते चितहरा मोड़ के पास ट्रैक्टर-टाली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सभी लोग घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मझगवां अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल बच्ची को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.