सतना। छोटे से घर में रहने वाले दर्जी मुन्नालाल नामदेव के बेटे संदीप नामदेव ने सिविल जज की परीक्षा पास करके पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है. संदीप का पूरा परिवार 5 फीट चौड़े और 20 फीट लंबे मकान में गुजर बसर करता है. आज पूरे परिवार को संदीप पर गर्व है.
दर्जी के बेटे ने पास की सिविल जज की परीक्षा, पिता ने कहा- कभी सोचा न था - civil judge exam
सतना में एक दर्जी के बेटे संदीप ने सिविल जज परीक्षा पास कर एक मिशाल पेश की है. वहीं संदीप से घर वालों को उसकी इस कामयाबी पर गर्व है.
संदीप के पिता मुन्नालाल पेशे से दर्जी हैं, उन्होंने गरीबी से जूझते हुए अपने बेटे को पढ़ाया. 21 अगस्त को संदीप का जब सिविल जज में सिलेक्शन हो गया, तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बड़ा बेटा आशीष 12वीं के पढ़ाई के बाद पिता के साथ दर्जी का काम करने लगा. छोटी बेटी अंशु बीए करने के बाद डीएलएड कर रही है. वहीं दूसरे नंबर का बेटा संदीप सिविल जज बन गया.
संदीप के पिता का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था, कि उनका बेटा जज की कुर्सी पर बैठेगा. घर के बेटे की इस कामयाबी से पूरा परिवार में खुशी का महौल है.