मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंहपुर थाना प्रभारी की बंदूक से संदेही आरोपी की मौत, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार - सिंहपुर थाना प्रभारी

सिंहपुर थाने के अन्तर्गत एक चोरी के संदेही आरोपी की थाना प्रभारी विक्रम पाठक के सर्विस रिवाल्वर से गोली लग गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं परिजनों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है, साथ शव लेने से मना कर दिया,

Suspicious accused shot dead with service revolver
सर्विस रिवाल्वर से गोली लगने मौत

By

Published : Sep 29, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 8:23 AM IST

सतना। जिले के सिंहपुर थाने के अन्तर्गत एक चोरी के संदेही आरोपी की थाना प्रभारी विक्रम पाठक के सर्विस रिवाल्वर से गोली लगने से मौत हो गई है. घटना के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं अब मामले पर सियासत शुरू हो चुकी है, मृतक के परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया है जिसके बाग परिजन विधायक के घर पहुंचे.

सिंहपुर थाना प्रभारी की बंदूक से संदेही आरोपी की मौत

जानकारी के मुताबिक मृतक का पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है, आज भी मृतक का दाह संस्कार नहीं किया गया है. मृतक के परिजनों ने घर में ताला बंद कर सतना कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के घर में शरण ले रखी है. वहीं मृतक के परिजनों से मिलने जिला प्रशासन के अधिकारी विधायक के घर पहुंचे, लेकिन विधायक और परिजन 302 का मुकदमा और अपनी मांग कर रहे हैं.

एसडीएम ने कहा कि यह तो हठधर्मिता जैसी बात हो गई है, और शव का दाह संस्कार ना करना भी अवमानना है. अगर सुबह तक परिजन नहीं माने तो वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी. साथ ही परिजनों ने कहा कि शव के गांव में रखे होने से दुर्गंध भी आने लगी है, शव का पीएम भी हो चुका है ऐसे में शव को ज्यादा समय तक रखना उचित नहीं होगा.

Last Updated : Sep 30, 2020, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details