सतना। जिले के अमरपाटन में पिता के शराब की लत से बेटा परेशान हो गया था, जिसकी वजह से बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ग्राम मोहरिया के अटल बिहारी वाजपेयी उत्कृष्ट विद्यालय में 11वीं का छात्र था. बता दें कि छात्र के स्कूल का समय दोपहर 12 बजे था, लेकिन वह 11.30 बजे ही स्कूल पहुंच गया.
सतना: पिता के शराब की लत से परेशान बेटे ने की आत्महत्या - committed suicide
पिता के शराब की लत से बेटा परेशान हो गया था. जिसकी वजह से बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
छात्र ने जहर खाकर की आत्महत्या
छात्र को जब उल्टी होने के बाद शिक्षक और प्रिन्सिपल ने अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गम्भीर हालात भर्ती करवाया. लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उसे सतना रेफर कर दिया जिसके बाद वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि छात्र पढ़ाई के बाद किराने की दुकान में नौकरी करके घर का खर्च और किराया खुद ही देता था.