सतना। चोर भगाओ आंदोलन के तहत बीजेपी कार्यालय का घेराव को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया और दो बार कार्यकर्ताओं को खदेड़ते हुए लाठियां भांजी. इसके बाद पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
मध्य प्रदेश सतना जिले के शहर के बीचों-बीच भरहुत नगर में स्थित बीजेपी कार्यालय के घेराव को लेकर सोमवार को एनएसयूआई ने चोर भगाओ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. प्रदर्शन को उग्र होता देख पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से वॉटर कैनन का उपयोग किया. इसी दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी.