मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एनएसयूआई ने बीजेपी कार्यालय का किया घेराव तो पुलिस ने भांजी लाठी, देखें VIDEO - चोर भगाओ आंदोलन

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चोर भगाओ आंदोलन के तहत प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ते हुए लाठियां भांजी.

nsui protest
एनएसयूआई प्रदर्शन

By

Published : Aug 9, 2021, 4:12 PM IST

सतना। चोर भगाओ आंदोलन के तहत बीजेपी कार्यालय का घेराव को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया और दो बार कार्यकर्ताओं को खदेड़ते हुए लाठियां भांजी. इसके बाद पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

बीजेपी कार्यालय का घेराव को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
मध्य प्रदेश सतना जिले के शहर के बीचों-बीच भरहुत नगर में स्थित बीजेपी कार्यालय के घेराव को लेकर सोमवार को एनएसयूआई ने चोर भगाओ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. प्रदर्शन को उग्र होता देख पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से वॉटर कैनन का उपयोग किया. इसी दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी.

बेरोजगारी को लेकर NSUI ने निकाली रिक्शा यात्रा, पुलिस से हुई झड़प

इस मामले पर अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया कि बीजेपी कार्यालय में तालाबंदी को लेकर एनएसयूआई ने यह प्रदर्शन किया. उन्हें इस प्रदर्शन में असफल होना पड़ा. जैसे ही भीड़ उग्र होने लगी उन्हें रोकने के लिए खदेड़ा भी गया. लाठियां भांजने के मामले पर अपर कलेक्टर ने इनकार कर दिया, लेकिन वीडियो फुटेज साफ दर्शा रहा है, किस तरीके से कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details