मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए RTO ने 33 वाहनों के निलंबित किए लाइसेंस - Superintendent of Police Dharamvir Singh

सतना जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आरटीओ ने 33 वाहनों के लाइसेंस निलंबित कर दिए है.

Suspended vehicle license
वाहनों के निलंबित लाइसेंस

By

Published : Feb 14, 2021, 11:22 AM IST

सतना। जिले भर में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा 44 वाहनों के लाइसेंस निलंबित करने का प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेजा गया है, जिस पर 33 वाहनों के लाइसेंस आरटीओ ने निलंबित कर दिया है.

जिले में अपराध के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा मामले सड़क हादसे के दर्ज किए गए हैं. इसी के तहत 44 वाहनों का लाइसेंस निलंबित करने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने परिवहन विभाग में भेजा है. वहीं इस मामले पर आरटीओ ने सभी वाहनों का परीक्षण कराया, जिसमें 11 वाहनों के दस्तावेज में गड़बड़ी पाई गई, जिनके दस्तावेज भी पूरे नहीं थे. साथ ही बाकी बचे 33 वाहनों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. निलंबित किए गए सभी वाहनों से लोगों की दुर्घटनाओं में मौत हुई थी. इसके अलावा सीमावर्ती जिले रीवा, कटनी और शहडोल में भी वाहनों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए आरटीओ द्वारा दस्तावेज भेजा गया है. इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है, ताकि लोगों की जान बच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details