सतना। जिले के उंचेहरा थाना क्षेत्र के बांधी मौहार ग्राम में 58 वर्षीय झोलाछाप डॉक्टर धर्मदास दहिया पर दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. झोलाछाप डॉक्टर अपने घर में ही क्लीनिक का संचालन करता है, साथ ही आस-पास के गांव में भी जाकर मरीजों का इलाज करता है.
झोलाछाप डॉक्टर पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, लहूलुहान कर लूटे पैसे और बाइक
सतना जिले के उंचेहार थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर के साथ लूट का मामला सामने आया है, दो अज्ञात बदमाशों ने लहूलुहान करके उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.
देर रात जब धर्मदास अपने घर वापस आ रहे थे, इसी बीच गुडुआ के पास दो अज्ञात लोगों ने अधेड़ का रास्ता रोककर उसके ऊपर चाकू और डंडे से हमला कर लगभग 4 हजार रुपए नगदी, मोबाइल फोन और उनकी बाइक लूट ली और अधेड़ को लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को उपचार के लिए सतना जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल की हालत गंभीर होने पर उन्हें सतना जिला चिकित्सालय से रीवा रेफर कर दिया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.