मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे - कोलगवां थाना

कोलगवां थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Police informing about the incident
घटना की जानकारी देते पुलिस

By

Published : Mar 5, 2021, 9:59 PM IST

सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप पर तड़के लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस और मोटर साइकिल सहित नगदी बरामद किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, सतना में 25 फरवरी को कोलगवां थाना क्षेत्र में रिलायंस पैट्रोल पंप पर फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपियों ने करीब 84 हजार की लूट की थी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. इस घटना का मुख्य आरोपी पेट्रोल पंप पर कर्मचारी के रुप में कार्यरत था. जो पेट्रोल और डीजल डालने का काम करता था.

लूट के आरोपी गिरफ्तार

कट्टे की नोक पर बुजुर्ग से 50 हजार की लूट, मामला दर्ज

फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details