मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह, नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक

सतना में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कैंप लगाकर आम जनमानस और ऑटो चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया, जिसके तहत नुक्कड़-नाटक भी किया गया. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ऑटो चालकों को यातायात नियमों को लेकर हिदायत भी दी.

Road safety week celebrated in the city
शहर में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह

By

Published : Jan 18, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 10:56 PM IST

सतना । शहर में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्टेशन परिसर में कैंप लगाकर आम जनमानस और ऑटो चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया. इस दौरान नुक्कड़-नाटक के माध्यम से यातायात नियम से संबंधित कार्यक्रम किए गए.

शहर में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह

जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात को लेकर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को अलग-अलग तरीके से जागरूक किया जा रहा है. जब पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये नियम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर भी लागू होता है. आम जनता के साथ पुलिस भी अगर इन नियमों का पालन नहीं करती तो उनके साथ भी कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में 4 पुलिस वालों के हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर कार्रवाई की गई है.

स्टेशन पर बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ऑटो चालकों को भी हिदायत दी है कि 7 दिन के अंदर सभी लोग ऑटोरिक्शा में नंबर, साइड रॉड आदि लगा लें, पार्किंग स्थल में ऑटोरिक्शा खड़ा करें और ऑटो की स्थिति में सुधार कर लें. अगर इन नियमों का पालन ऑटोचालक नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 18, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details