सतना। अमरपाटन विधानसभा से बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल ने आज शिवराज कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है. मंत्री बनते ही अमरपाटन क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. जिले के विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन से बीजेपी के विधायक रामखेलावन पटेल ने 12 दिसंबर 2018 को विधायक पद की जीत हासिल की थी. विधायक ने कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह को 3747 वोटों से हराया था.
विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आज रामखेलावन पटेल ने प्रदेश के मंत्रिमंडल में मंत्री का दर्जा हासिल किया है. इस मौके पर मंत्री पटेल के कार्यकर्ता और शुभचिंतक उनके घर एकजुट होकर ढो़ल-नगाड़े के साथ डांस कर खुशियां मना रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. बता दें कि विंध्य क्षेत्र से रामखेलावन को मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद से लोगों में खुशी का माहौल है क्योंकि उन्हें अपने क्षेत्र में तेजी से विकास होने की उम्मीद है.