सतना। केंद्रीय जेल एक बार फिर से सुर्खियों पर हैं. बीती रात कैदी की पानी की कमी के चलते मौत हो गई है. वहीं कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद जेल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बीते डेढ़ माह के अंदर 3 कैदियों की मौत हो चुकी है.
सतना सेंट्रल जेल में पानी की कमी से कैदी की मौत
सतना में पानी कि किल्लत के चलते एख कैदी की मौत हो गई. कैदी के परिजनो ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
केंद्रीय जेल के सहायक जेल अधीक्षक का कहना है कि जेल के अंदर पानी की किल्लत और गर्मी की वजह से कैदी की लू लगने से मौत हो गई. केंद्रीय जेल में 9 सौ कैदियों की क्षमता है और जेल में लगभग 15 सौ कैदी सजा काट रहे हैं.
इसके पहले चित्रकूट हत्याकांड के छह आरोपियों में से एक आरोपी जेल के अंदर फांसी लगाने से मौत हुई थी. दूसरे कैदी की भी महिला पुलिसकर्मी की प्यार में असफल होकर जेल के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं अब एक कैदी की पानी कि किल्लत के चलते मौत हो गई.