सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. जहां एक बजरहा टोला की निवासी मजदूरी कर गुजर बसर करने वाली तुलसा सोधिया पति प्रेमलाल सोधिया के घर करीब सवा लाख रुपए का बिजली बिल पहुंचा है. पति-पत्नी किसी तरह मजदूरी करके अपना घर चल रहे हैं. इससे पहले इनके घर में 100 रूपये से ज्यादा का बिल नहीं आता था, लेकिन इस बार इतना बिल देखकर महिला दंपति हैरान हैं.
वहीं बिजली काटने के डर से पीड़ित महिला दफ्तरों के चक्कर काट रही है. लेकिन बिजली दफ्तर में महिला को ये पूरा बिल जमा करने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसे में महिला बेहद परेशान हैं लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है. जबकि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक रूपए यूनिट में बिजली देने का दावा किया गया था, लेकिन इस दावे की जमीनी हकीकत कुछ और ही है.