सतना।बांधवगढ़ कॉलोनी में व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की सूचना देने वालों को पुलिस 10 हजार का इनाम देगी. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी कुछ सुराग मिले हैं, लेकिन इनका पुख्ता सुराग अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस इनाम घोषित कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
व्यापारी के साथ लूट की वारदात, सूचना देने वालों को पुलिस देगी 10 हजार का इनाम
व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात युवकों की सूचना देने वालों को पुलिस 10 हजार का इनाम देगी.
व्यापारी के साथ लूट की वारदात
बताया जा रहा है कि बीते दिनों बांधवगढ़ कॉलोनी में लालचंद लालवानी दुकान बंद घर जा रहा था. तभी पीछे से आए तीन बाइक सवार अज्ञात युवकों ने व्यापारी पर गोली चला दी और युवक से उसका पैसे भरा बैग लेकर फरार हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. देर रात पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस की मदद से घायल व्यापारी लालचंद लालवानी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
Last Updated : Feb 4, 2020, 12:02 AM IST