सतना। जिले में गर्मी शुरू होने के साथ ही पानी का संकट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जिसके चलते कोलगवां थाना क्षेत्र के 11 और 12 वार्ड के रहवासियों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सतना-सेमरिया मार्ग को 3 घंटो तक जाम कर रखा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जैसे-तैसे शांत कराया.
पानी के लिए सड़क पर उतरे लोग, सतना-सेमरिया सड़क किया जाम - Threat of self-immolation
सतना के वार्ड क्रमांक 11 और 12 में लोग पानी का समस्या से जूझ रहे हैं. जिससे आक्रोशित होकर वार्ड के लोगों ने सड़क जाम कर दिया और 3 घंटे तक प्रदर्शन करते रहे.
दरअसल, इन वार्डों में आने वाली बदखर बस्ती में ना तो सड़क है और ना ही पानी की व्यवस्था. वहीं पूरे शहर में जलावर्धन योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन भी इस मोहल्ले में नहीं डाली गई. जिसके चलते वार्डवासियों का गुस्सा फूट पड़ा है. गुस्साए लोगों ने कहा कि उनके लिए सांसद और विधायक मर चुके हैं. वोट लेते समय सब मदद का भरोसा देते हैं लेकिन जीतने के बाद उनकी समस्या तक सुनने को कोई तैयार नही हैं.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आत्मदाह की भी धमकी दी है. बावजूद इसके प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही जनप्रतिनिधियों ने इनकी मदद करने मे रुचि दिखाई है.