मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉलर वाली बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर बदली गई कॉलर आईडी

मझगवां के जंगलों की कॉलर वाली बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर उसकी कॉलर आईडी को बदला गया है, अब वह पूरी तरह सुरक्षित है और उसे आसानी से ट्रेस किया जा सकेगा.

P-213 (22) Changed caller ID by tranquilizing tigress in satna
बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर बदली कॉलर आईडी

By

Published : Feb 16, 2020, 1:25 PM IST

सतना। जिले के मझगवां में सालों से डेरा जमाए बैठी बाघिन की विषेशज्ञों ने कॉलर आईडी बदल दी है, इस बाघिन ने पिछले चार सालों में कई शावकों को जन्म दिया है. जिसकी कॉलर आईडी काफी पुरानी हो चुकी थी, जिसके चलते उसे बेहोश कर उसकी कॉलर आईडी बदल दी गई है.

बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर बदली कॉलर आईडी

मझगवां वन परिक्षेत्र के सरभंगा बीट में विशेषज्ञ वन अमले ने पी-213 (22) बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर उसकी कॉलर आईडी बदली गई, बाघिन पन्ना टाईगर रिजर्व की है, जो सरभंगा आश्रम के जंगल की स्थाई टेरिटरी बन चुकी है.

बाघिन की लोकेशन ट्रेस करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शासन से अनुमति लेने के बाद बीते दिन दोपहर पन्ना टाइगर रिजर्व और मुकुन्दपुर सफारी के विशेषज्ञों की संयुक्त टीम ने सरभंगा आश्रम के जंगल में पी-213 (22) बाघिन को ट्रेस किया, फिर उसे ट्रेंकुलाइज कर बेहोश कर उसकी कॉलर आईडी को सफलतापूर्वक बदल दिया, वह पूरी तरह सुरक्षित है. अब बाघिन को आसानी से ट्रेस किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details