सतना। सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में अहिरगांव ग्राम के पास एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार ईंधन से भरा ट्रक टकरा गया. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य के घायल होने की सूचना है.
नेशनल हाईवे पर ईंधन से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया, एक की मौत, 2 घायल - ईंधन से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया
सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में अहिरगांव ग्राम के पास एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार ईंधन से भरा ट्रक टकरा गया. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य के घायल होने की सूचना है.
बस और कार के बीच भीषण टक्कर, हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत
ट्रक चालक की मौत
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रक जबलपुर से अमरपाटन की ओर आ रहा था. इस ट्रक की रफ्तार तेज होने की वजह से नेशनल हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा. इस घटना में ट्रक चालक राजेश यादव (36) निवासी मनीगवां जिला रीवा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों घायलों को उपचार के लिए अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.