मैहर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को मैहर पहुंचकर मां शारदा देवी मंदिर में माथा टेका. इसके बाद आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर जमकर हमले किए. मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी के समर्थन में वोटो की अपील भी की. सिंधिया ने कहा कि चुनावी बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दल आमने-सामने हैं. आजादी के 75 साल बाद 55 वर्ष हमने कांग्रेस की सरकार देखी. कांग्रेस ने 2003 तक मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर छोड़ दिया था. 20 वर्ष निकल गए, पीढ़ी निकल गई, तब मैं जवान था, लेकिन अब उम्र नहीं बताऊंगा. उस कालखंड को हमने देखा, जिसे आज भाजपा ने बदला. तब गांव-गांव मे सड़क का हाल ये था कि पता ही नही चलता था कि गड्ढा कहां और सड़क कहां है. Scindia Rally In Maihar
कमलनाथ सरकार में तबादला उद्योग :सिंधिया ने कहा कि हमने कांग्रेस की 18 माह की सरकार भी देखी है. बड़े भाई व छोटे भाई की जोड़ी देखी है. वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था. कोई उद्योग नहीं ला पाए लेकिन ट्रांसफर उद्योग शुरू कर दिया था. सेवाभाव की जगह सत्ताभाव पाल लिया. कभी राजमाता ने डीपी मिश्रा को सबक सिखाया था और जब मुझे यानी फिर सिंधिया परिवार के इस मुखिया को इस जोड़ी को ललकारा तो हमने इनको सबक सिखाया. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री को कहता है कि गाली खाने के लिए तुम्हें पावर ऑफ अटॉर्नी दे दी है, ऐसा कभी कहीं देखा है क्या. Scindia Rally In Maihar