सतना।दीपावली के पर्व पर भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने दीपदान किया. चित्रकूट में दीपावली देश भर से पहले मनाई जाती है. मान्यता है कि यहां दीपदान करने से मनोकामना पूरी होती है. जिसके लिए दीपावली के पर्व पर चित्रकूट में पहुंचे चार से पांच लाख श्रद्धालुओं ने तीर्थ नगरी का दर्शन किया और मंदाकिनी में दीपदान किया.
दीपावली के मौके पर लगता है मेला
चित्रकूट में दीपावली के मौके पर पांच दिनों तक मेला लगता है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दीपदान करने के लिए आते हैं. इस साल भी करीब चार से पांच लाख श्रद्धालु मेले में पहुंचे. इस दौरान उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश दोनों ही राज्यों के प्रशासनिक अधिकारी सतर्क रहे. मेले में सुरक्षा-व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही.