मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीवी की दुनिया में सतना की ईशा पाठक ने बनाई जगह

सतना की ईशा पाठक ने टीवी की दुनिया में सतना जिले का नाम रोशन किया है. महज 14 साल की उम्र में ईशा ने अपने सपनों की उड़ान भरी हैं. ईशा का एक टीवी सीरियल के लिए सलेक्शन हुआ है.

Isha Pathak brightens Satna's name in acting world
सतना की बेटी का टीवी सीरियल में सलेक्शन

By

Published : Dec 30, 2019, 7:33 PM IST

सतना। कहते हैं अगर कुछ करने का जज्बा है, तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता. फिर चाहे रास्ता कितने भी मुश्किल क्यों ना हों. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. सतना की ईशा पाठक ने. 14 साल की उम्र में ईशा ने अपने सपनों की उड़ान भरी और टीवी की दुनिया में सतना का नाम रोशन कर दिया. ईशा का एक टीवी सीरियल में सलेक्शन हुआ है. बेटी को इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहुंचता देख माता- पिता गर्व महसूस कर रहे हैं. वहीं ईशा की खुशी का भी ठिकाना नहीं है.

सतना की बेटी का टीवी सीरियल में सलेक्शन

ईशा बताती है कि, उन्हें बचपन से ही सिंगिंग और डांस का शौक है, लेकिन सतना जिले में कोई ऐसी सुविधा नहीं मिल पाई. जिसके वजह से ईशा ने इंदौर का रुख किया और वहां जाकर सिंगिंग और डांस की क्लास ली. इस दौरान उन्हें एक्टिंग का मौका मिला. जिसके बाद ईशा को टीवी सीरियल में एक अच्छा रोल मिल गया.

इतनी कम उम्र में इस बड़े मुकाम पर पहुंच कर ईशा ने सतना जिले का नाम रोशन किया है. ईशा के पिता का कहना है कि, बेटियां हर वो काम कर सकती हैं, जो बेटे कर सकते हैं. आज के समय में बेटियों को घर से बाहर भेजना माता- पिता के लिए चिंता का विषय रहता है. ईशा पाठक ने भी एक संदेश दिया है की 'बेटियां किसी से कम नहीं है. बेटियां भी किसी कार्य को करने में पीछे नहीं रह सकतीं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details