सतना।सूक्ष्म, लघु एवं उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के कार्यक्रम के तहत हर जिले में उद्योग कैसे बढ़े, कैसे सरकार वहां के नौजवानों को उद्योग के लिए प्रोत्साहित करे, नौकरी मांगने की वजह नौकरी देने वाले बने और यह मौका कोरोना संक्रमण ने प्राकृतिक रुप से दिया है.
आत्मनिर्भर भारत के तहत चीन के सामान का होगा बहिष्कार: ओमप्रकाश सकलेचा - Backward classes commission
उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के पहल के तहत चाइना के सामान का बहिष्कार किया जाएगा.
मध्यप्रदेश के अंदर उद्योग को गति प्रदान करने के उद्देश्य से ओमप्रकाश सकलेचा सतना पहुंचे थे. वहीं उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए 28 सीटों पर उपचुनाव नहीं हुए, बल्कि सरकार को शक्तिशाली बनाने के लिए चुनाव हुए है और हर व्यक्ति समझता है कि उसे वोट का उपयोग कहां और कैसे करना है.
इस दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछड़े वर्ग आयोग को संगाठित करके संवैधानिक दर्जा दिया है. सीएम शिवराज ने 330 खा के तहत इस आयोग को दर्जा प्रदान किया है. इसके साथ ही पिछड़े वर्ग की जो भी समस्या है वो जल्द से जल्द दूर होगी. इसके साथ ही सतना जिले के लोगों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आर्थिक सहायत प्रदान कराई जाएगी.