सतना।जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं, पुलिस से बेखौफ चोरों ने इस बार तो हद ही कर दी. नागौद थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में अमर शहीद मनमोहन सिंह के शहीद स्मारक से देर रात चोरों ने स्मारक में लगी बंदूक की चोरी कर ली. सुबह होते ही जैसे ही लोग स्मारक के पास पहुंचे तो हड़कंप मच गया.
सतनाः नागौद में शहीद स्मारक से हुई बंदूक चोरी - Gun theft from the memorial of Shaheed Manmohan Singh
सतना जिले के नागौद तहसील के सेमरी गांव में अमर शहीद जवान की शहीद स्मारक से बंदूक चोरी होने का मामला सामने आया , जिस पर इस मामले की शिकायत दर्ज हुए है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुए है.
नागौद में शहीद स्मारक से बंदूक हुई चोरी
स्मारक की बंदूक गायब होने से लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया, पूरे मामले की शिकायत शहीद की पत्नी श्यामा सिंह ने नागौद थाने में दर्ज कराई, पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.