सतना। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश सहित प्रदेश में अलर्ट है. सतना जिला प्रशासन ने क्षेत्र में कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए है. तो वही यातायात पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाके में ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर वाहनों को अवैध तरीके से पार्क करने पर चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई - Fraudulent action
यातायात पुलिस ने सतना शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की.
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई
सतना यातायात डीएसपी ट्रैफिक और थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर के सिमरिया चौराहा बस स्टैंड से लेकर रीवा रोड सर्किट हाउस तक दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान एक दोपहिया वाहन मालिक से यातायात की बहस हो गई.
बता दें कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए रीवा रोड स्थित सभी रेस्टोरेंट संचालकों को यातायात द्वारा समझाइश दी गई कि एक जगह पर भीड़ इकट्ठा ना हो.