मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वतखोर पटवारी की गिरफ्तारी में नाकाम रही लोकायुक्त पुलिस, जानें पूरा मामला

सतना के अमरपाटन में पटवारी हरिनाथ कोल के खिलाफ दिवाकर नाम के शख्स ने रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी. रीवा लोकायुक्त पुलिस उसे रंगेहाथ पकड़ना चाहती थी, लेकिन उसे नाकामयाबी हासिल हुई.

रीवा लोकायुक्त की नाकामी

By

Published : Apr 4, 2019, 1:34 PM IST

सतना। जिले के अमरपाटन में रिश्वत मांगने के आरोपी पटवारी हरिनाथ कोल को पकड़ने में रीवा लोकायुक्त को नाकामयाबी हासिल हुई है. फिलहाल लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करने की बात कही है.

रीवा लोकायुक्त की नाकामी

बताया जा रहा है कि 28 मार्च को सतना के अमरपाटन निवासी दिवाकर सिंह ने रीवा लोकायुक्त में पटवारी हरिनाथ कोल के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी. दिवाकर ने आरोप लगाया था कि ऋण पुस्तिका बनाने के लिए उससे पटवारी हरिनाथ ने 2000 रुपए की रिश्वत मांगी थी.

लोकायुक्त ने जांच करके शिकायत सही पाए जाने पर मामला रजिस्टर्ड कर लिया था. लोकायुक्त टीम पटवारी को रंगे हाथों पकड़ना चाहती थी. इसके लिए टीम तहसील कार्यलय में उसे पकड़ने की फिराक में बैठी थी, लेकिन पटवारी बची हुई घूस की राशि लेने तहसील ही नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details