मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना जिले में कोरोना का कहर जारी, जिला प्रशासन ने जाहिर की चिंता - Satna Corona Infection Case

सतना जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने चिंता जाहिर की है. इसी के चलते रीवा कमिश्नर ने आपातकालीन बैठक भी ली जिसमें संक्रमण को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

Corona Kahar increased administration's concern
सतना जिले में कोरोना का कहर

By

Published : Aug 9, 2020, 1:34 PM IST

सतना।जिलेमें कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. अभी तक 12 मौत हो चुकी हैं, मौत के बढ़ते आंकड़ें अब खतरे की घंटी बजा रहे हैं, कोरोना के संक्रमण से डॉक्टर पुलिस के साथ-साथ अब सिविल जज भी नहीं बच पाए हैं, जिला स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है, इस बात को लेकर जिला प्रशासन ने भी चिंता जाहिर की है. इसी के चलते रीवा कमिश्नर ने आपातकालीन बैठक भी ली. जिसमें संक्रमण को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

कोरोना कहर ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता

बता दें कि जिले में कोरोना वायरस से पॉजिटिव केस की संख्या अब तक 250 हो चुकी है, जिसमें 84 केस एक्टिव हैं वहीं स्वस्थ होने वाले केस 156, और मौत का आंकड़ा 12 है. इसके साथ ही जिले में 45 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिसमें से शहर के अंदर 14 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

जिला प्रशासन ने अब कंटेनमेंट जोन में सख्ती से नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details