मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खूंखार डकैत बबली कोल और लवलेश कोल की मिली लाश, पुलिस ने किया एनकाउंटर में मारे जाने का दावा

करीब आठ लाख के इनामी डकैत बबली कोल और लवलेश कोल की लाश बरामद की गई है. सतना पुलिस ने एनकाउंटर में दोनों के मारे जाने का दावा किया है.

बबली कोल और लवलेश कोल की मिली लाश

By

Published : Sep 16, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 12:05 PM IST

सतना। आंतक के पर्याय बन चुके खूंखार डैकत बबली कोल और लवलेश कोल को पुलिस ने एनकाउंटर में मारने का दावा किया है. दोनों की लाशें लेदरी के जंगल से बरामद हो चुकी हैं. एनकाउंटर का दावा सतना पुलिस ने किया है. दोनों डकैतों पर एमपी और यूपी सरकार की तरफ से करीब 8 लाख का इनाम घोषित था.

बबली कोल और लवलेश कोल की मिली लाश

बबली कोल पर साढ़े 6 लाख का, जबकि लवलेश कोल पर एक लाख 80 हजार रुपए का इनाम घोषित था. दावा किया जा रहा है कि पुलिस की तरफ से 35 राउंड फायर किए गए, जबकि डकैतों की तरफ से 16 राउंड फायर होना बताया गया है. डैकतों के पास से हथियारों के अलावा खाने-पीने का सामान भी मिला है, जिसकी पुष्टि भी की गई है.

पुलिस ने बबली कोल और लवलेश कोल के एनकाउंटर को बड़ी उपलब्धि बताया है. पुलिस का कहना है कि दोनों के परिवार के सदस्य भी पुलिस के पास हैं. जिस जगह एनकाउंट हुआ उस जगह पुलिस को बबली कोल गिरोह के 6 सदस्य होने की सूचना मिली थी, लेकिन एनकाउंटर के बाद सिर्फ दो डकैतों की लाश मौके पर मिली हैं.

बबली कोल गिरोह 7 सितंबर की दरम्यानी रात 2 बजे अवधेश नाम के किसान का अपहरण कर चर्चा में आया था. जहां अवधेश द्विवेदी नाम के किसान के घर में घुसकर डकैतों ने बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया था. उसे छोड़ने के एवज में तकरीबन 50 लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की थी. हालांकि बाद के कुछ कीमत लेकर किसान को छोड़ दिया गया था.

Last Updated : Sep 16, 2019, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details